कुशीनगर: व्यापार मण्डल के होली मिलन समारोह में हास्य कवियों ने लगवाए ठहाके - कुशीनगर में होली मिलन सामरोह का आयोजन
🎬 Watch Now: Feature Video
कुशीनगर जिले में अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल के जिला इकाई में पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजन किया गया. द्वितीय सत्र में आयोजित होली मिलन समारोह में जुटे हास्य कवियों ने अपने कविता के माध्यम से श्रोताओं को लोटपोट कर दिया. कार्यक्रम में देवरिया, गाजीपुर के साथ-साथ उपस्थित क्षेत्रीय कवियों ने हास्य व्यंग्य के साथ लोगों को खूब गुदगुदाया. सबसे पहले मुन्ना मवाली ने अपने व्यंग से लोगों को खूब हसाया. वहीं कवि गहमरी ने वेलेंटाइन-डे को राष्ट्रीय दिवस घोषित करने का व्यंग छोड़ा.