16 साल की मीथिका को ठेठ लखनऊवा अंदाज ने बनाया 'इंस्टा क्वीन' - लखनऊ न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
सोशल मीडिया की देशी फेम कही जाने वाली मीथिका द्विवेदी अपने देशी स्टाइल और बेधड़क बोलने के लिए काफी फेमस हो गई हैं. इनके इंस्टाग्राम अकाउंट द साउंड ब्लेज (The sound blaze) पर मीथिका के 1.9 मिलियन फॉलोअर्स हैं. बीते मंगलवार को ही इंस्टाग्राम ने मीथिका के अकाउंट पर ब्लू टिक लगा दिया है. इनके वीडियोज फनी और आम लोगों से जुड़े हुए होते हैं. ईटीवी भारत ने मीथिका द्विवेदी से बात की और जाना कि अपने कंटेट से वह लोगों को कैसे रिलेट कर पाती हैं.
Last Updated : Sep 11, 2021, 10:49 PM IST