Video: बच्चे ने टेबल सुनाकर जीता आईजी का दिल, मिला ये उपहार - उन्नाव न्यूज टुडे
🎬 Watch Now: Feature Video
उन्नाव में आईजी जोन लखनऊ लक्ष्मी सिंह ने जिले के पुलिस लाइन और अन्य कार्यालयों का वार्षिक निरीक्षण किया. इस दौरान वे पुलिस लाइन में स्थित प्राइमरी स्कूल पहुंची. उन्होंने वहां उपस्थित एक बच्चे से टेबल सुना. उससे खुश होकर आईजी ने 500 रुपये की धनराशि उपहार स्वरूप दी और बच्चे से कहा कि इस पैसे से कंचा नहीं खरीदना है. इससे पढ़ाई से संबंधित चीजे खरीदना. वहीं, स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को गर्मी में राहत देने के लिए आईजी ने पुलिस अधीक्षक से स्कूल में कूलर की व्यवस्था कराने का निर्देश भी दिया. देखिए ये वीडियो...