क्रेन पर निकली भव्य कांवड़ यात्रा, VIDEO में देखें अद्भुत झांकियां - Artists dance on crane
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-16046739-thumbnail-3x2-image.jpg)
हरदोई की नवीन गल्लामंडी से आज व्यापारियों ने बम-बम भोले के जयघोष के साथ भव्य कांवड़ यात्रा निकाली. इस कांवड़ यात्रा में लोगों को हाथी, घोड़े, ऊँट समेत कई मनमोहक झांकियों देखने को मिली. इस दौरान यात्रा में आजादी के 75वें अमृत महोत्सव की झलक भी देखने को मिली. श्रद्धालुओं ने बताया कि गल्लामंडी से चलकर बिलग्राम के राजघाट तक कांवड़ यात्रा जाएगी. यह कांवड़ यात्रा लगभग 2 किलोमीटर लंबी हैं. नवीन गल्ला मंडी की कावड़ यात्रा में गाने की धुन पर शिव भक्त जमकर नाचे. कांवड़ यात्रा में भगवान शिव की वेशभूषा धारण किए कई लोग नजर आए. कांवड़ यात्रा के दौरान क्रेन पर लगभग 50 फीट ऊपर रंगमंच के कलाकारों ने अपना नृत्य प्रस्तुत किया. इस दौरान श्रद्धालुओं के हाथ में लगभग 75 फीट लंबा तिरंगा झंडा देखने को मिला.