पूर्व एमएलसी महमूद अली को गिरफ्तार कर नवी मुंबई से सहारनपुर लाई पुलिस - पूर्व एमएलसी महमूद अली
🎬 Watch Now: Feature Video
सहारनपुर में धोखाधड़ी दुष्कर्म और गैंगस्टर के मामलों में फरार चल रहे 25 हजार के इनामी पूर्व एमएलसी महमूद अली को गिरफ्तार कर लिया गया है. सहारनपुर पुलिस ने नवी मुंबई से महमूद अली को पकड़ा था और अब सहारनपुर पुलिस महमूद अली को ट्रांजिट रिमांड पर नवी मुंबई से लेकर सहारनपुर पहुंची. पुलिस महमदू को कोर्ट के सामने पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया. महमूद अली खनन करोबारी हाजी इकबाल के छोटे भाई है. हाजी इकबाल के चारों बेटों और भाई पर सहारनपुर में 24 से ज्यादा संगीन मुकदमे दर्ज है. इससे पहले पुलिस हाजी इकबाल के तीन बेटों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. वहीं, हाजी इकबाल के परिजनों के सहयोगियों की करीब 107 करोड़ कीमत की 125 संपत्तियों को जब्त कर चुकी है और उनके आलीशान घरों पर बुलडोजर भी चला चुकी है. एसएसपी सहारनपुर विपिन ताड़ा का कहना है कि फरार पूर्व एमएलसी हाजी इकबाल को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.