पूर्व मंत्री वसीम अहमद की पत्नी के छलके आंसू, अखिलेश पर लगाया वादाखिलाफी का आरोप - उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-14299906-thumbnail-3x2-p.jpg)
समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने आजमगढ़ की 10 में से 7 सीट पर प्रत्याशी की घोषणा कर दी है. लेकिन गोपालपुर सीट को लेकर विवाद शुरू हो गया है. मुलायम सिंह यादव के करीबी रहे पूर्व मंत्री वसीम अहमद की पत्नी शमा वसीम ने टिकट न मिलने पर अखिलेश यादव के खिलाफ वादा खिलाफी का आरोप लगाया है. इस दौरान वे अपने दर्द बयां करते-करते फूट-फूट कर रोने लगीं. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव ने पहले उनके पति को धोखा दिया और अब उनके साथ भी धोखा किया गया है. अच्छा था कि उनके पति ये दिन देखने से पहले ही दुनिया को अलविदा कह दिये, नहीं तो आज ये सदमा बर्दाश्त न कर पाते. शमा ने कहा कि आगे गोपालपुर की जनता से पूछकर ही अब वे फैसला लेंगी.