फिरोजाबाद जिला प्रशासन ने कुर्क की कुख्यात माफिया बदरुल रहमान की करोड़ों की संपत्ति - माफिया की अवैध संपत्ति कुर्क
🎬 Watch Now: Feature Video
फिरोजाबाद जिला प्रशासन ने कुख्यात माफिया औ गैंगस्टर बदरुल रहमान(gangster badrul rehman) के खिलाफ बुधवार को सख्त कार्रवाई की. जिला प्रशासन के निर्देश पर पुलिस टीम ने माफिया बदरुल रहमान की 32 लाख रुपये से अधिक की संपत्ति कुर्क की. अब तक की कार्रवाई में पुलिस बदरुल रहमान की 3 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति को कुर्क कर चुकी है. गैंगस्टर बदरुल और उसके बेटों पर कई केस दर्ज हैं. एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्रा ने बताया कि जनपद में भूमाफियाओं पर गैंगस्टर के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. अपराधियों की अवैध रूप से अर्जित की गयई संपत्ति को कुर्क करने का सिलसिला जारी है.