वाराणसी के सिद्धार्थ अपार्टमेंट में लगी आग, चपेट में आए कई फ्लैट - सिद्धार्थ अपार्टमेंट
🎬 Watch Now: Feature Video
वाराणसी के सिगरा के महमूरगंज रोड स्थित सिद्धार्थ अपार्टमेंट में मंगलवार की देर शाम आग लग गई. इससे अपार्टमेंट में हड़कंप मच गया, लोग खुद को बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे. इसके बाद किसी तरह लोगों को अपार्टमेंट से बाहर निकाला गया. आपर्टमेंट नंबर 201 तुलस्यान के घर में सावन माह के मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम चल रहा था. इसी बीच रसोईघर में आग लग गई. आग ने थोड़ी ही देर में विकराल रूप ले लिया. अपार्टमेंट में आग बुझाने के लिए सूचना मिलने पर अग्निशमन विभाग की चार दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंच गई थीं और किसी तरह आग पर काबू पा लिया गया. आग बुझने के बाद आपर्टमेंट के लोगों ने राहत की सांस ली. इस घटना में किसी तरह के जान माल के नुकसान नहीं हुआ.