जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल - महाराजगंज लेटेस्ट न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
महाराजगंज: जिले के श्यामदेउरवा थानाक्षेत्र के धरमौली गांव में सोमवार को जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई. इस दौरान दबंग पक्ष के लोगों ने खेत में एक युवक समेत एक महिला की पिटाई कर दी. इस दौरान किसी ने मारपीट का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है. इस मारपीट में पांच लोग घायल हुए हैं. जानकारी के मुताबिक धरमौली निवासी रामप्रीत शर्मा ने गांव के एक व्यक्ति से जमीन खरीदी थी. सोमवार को पीड़ित जमीन पर कब्जा करने पहुंचा तो दूसरे पक्ष ने पैमाइश का हवाला देते हुए कब्जा करने से मना किया. इस दौरान दोनों के बीच विबाद शुरु हो गया. जिसके बाद दबंग पक्ष ने खेत खरीदने वाले लोगों की पिटाई कर दी. मामले में पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर घायलों का मेडिकल कराया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.