दो पक्षों में जमकर चले लाठी-डंडे, देखें VIDEO - Jhansi latest news
🎬 Watch Now: Feature Video
झांसी के मऊरानीपुर थाना क्षेत्र के बुखारा गांव में मंगलवार को दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे और पत्थर चले, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि दबंगों ने दबंगई दिखाते हुए ग्रामीणों को जमकर दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. बताया जा रहा है कि दबंग महोबा जिले से आए थे. दबंगों ने गांव में घुसकर ग्रामीणों के साथ जमकर मारपीट की. कुछ देर बाद ग्रामीणों ने भी इकठ्ठे होकर दबंगों को जमकर पीट दिया. फिलहाल इस पूरे मामले में महोबा से दबंगों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने ग्रामीणों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. वहीं ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस उनकी कोई सुनवाई नहीं कर रही है. हालांकि ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.