बच्चों के विवाद को लेकर दो पक्षों में चलीं लाठियां, देखें VIDEO - Raebareli viral video
🎬 Watch Now: Feature Video
रायबरेलीः खीरों थाना क्षेत्र के लालाखेड़ा गांव में बच्चों के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठी और कुल्हाड़ी चली. इस दौरान कुल्हाड़ी के वार से एक व्यक्ति लहूलुहान हो गया. इसका वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. साथ ही आरोपियों की तलाश शुरू कर दी. बताया जा रहा है कि लालाखेड़ा गांव में रहने वाले मुकेश और टुन्नीलाल आपस में पड़ोसी हैं. सोमवार सुबह बच्चों में कोई विवाद हुआ था. टुन्नीलाल ने बच्चों के विवाद को लेकर मुकेश के घर पर चढ़ाई कर दी. टुन्नीलाल व परिवार के अन्य लोगों ने मुकेश को लाठियों से पीटने के अलावा उस पर कुल्हाड़ियों से भी वार किया.मुकेश को बचाने आई उसकी पत्नी पर भी हमलावरों ने हमला कर दिया. मुकेश की तहरीर पर पुलिस ने टुन्नीलाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है.