स्वामी प्रसाद ने आरपीएन सिंह को बताया पिद्दी, कहा-अखिलेश जहां से कहेंगे वहां से लड़ेंगे - स्वामी प्रसाद मौर्य
🎬 Watch Now: Feature Video
लखनऊ: भाजपा से बगावत कर समाजवादी पार्टी की साइकिल पर सवार हुए स्वामी प्रसाद मौर्य को उनकी परंपरागत सीट पडरौना से हटाकर कुशीनगर जिले की ही फाजिलनगर सीट से प्रत्याशी घोषित किया गया है. जिसके बाद बीजेपी स्वामी प्रसाद पर हार के डर से अपनी सीट बदलवाने का आरोप लगा रही है. बीजेपी के इस आरोप को लेकर उन्होंने ईटीवी से बात करते हुए कहा है कि वो जिन आरपीएन सिंह के नाम से मुझे डरा रहे है वो मेरे सामने पिद्दी हैं. केशव प्रसाद मौर्य के खिलाफ पल्लवी सिंह को प्रत्याशी बनाने पर उन्होंने कहा कि बीजेपी के खिलाफ उनके पास हर दांव है, उन्होंने अखिलेश के खिलाफ एसपी बघेल को उतारा है तो हमने केशव के खिलाफ पल्लवी पटेल को प्रत्याशी बना दिया है.