सैदपुर की माटी में है 'सेना की खुशबू', देखिए स्पेशल रिपोर्ट - fragrance of army is in the soil of Saidpur
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-5846409-thumbnail-3x2-bu.jpg)
सेना यानी त्याग, बलिदान, कुर्बानी, शहादत का पर्याय. यूं तो सरहदों पर देश की खातिर अपनी जान की बाजी लगाने को देश के कोने-कोने का युवा तैयार है, लेकिन जिले के सैदपुर गांव की माटी में कुछ ऐसी कशिश है कि यहां की माटी से सिर्फ सेना की खुशबू आती है.
Last Updated : Jan 26, 2020, 12:25 PM IST