उन्नाव: धोबी समाज ने मनाई संत गाडगे बाबा की जयंती - उन्नाव में संत गाडगे बाबा की जयंती
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-6180623-582-6180623-1582497208402.jpg)
उन्नाव: संत गाडगे बाबा की रविवार को 144वीं जयंती मनाई गई. गाडगे बाबा का जन्म 23 फरवरी 1876 को महाराष्ट्र में अमरावती जिले के शेंडगांव में एक धोबी परिवार में हुआ था. संत गोडगे बाबा की जयंती के उपलक्ष में धोबी समाज ने शहर में स्थित अंबेडकर पार्क में गोष्ठी का आयोजन किया. इसमें जिले की सफीपुर विधानसभा से विधायक बंबा लाल दिवाकर ने धोबी समाज के लोगों को आगे बढ़ने और किसी समस्या पर सभी के साथ होने का आश्वासन दिया.