डिप्टी सीएम बृजेश पाठक बोले, 2024 लोकसभा चुनाव में विपक्षियों का नहीं खुलेगा खाता - लोकसभा चुनाव में नहीं खुलेगा विपक्ष का खाता
🎬 Watch Now: Feature Video
प्रयागराज: सांसद विनोद सोनकर के पिता को श्रद्धांजलि देने पहुंचे डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने श्रद्धांजलि देने के बाद मीडिया से बातचीत की. इस दौरान विपक्ष पर हमलावर होते हुए उन्होंने कहा कि 2024 लोकसभा चुनाव में विपक्षी पार्टियों का खाता भी नहीं खुलेगा, बीजेपी सभी सीटों पर यूपी में जीत दर्ज करेगी. बीजेपी सभी वर्गों के कल्याण के लिए लगातार काम कर रही है. आगे उन्होंने कहा कि यूपी की जनता ने विधानसभा चुनाव में जिस तरह से बीजेपी को आशीर्वाद दिया है, उसी तरह लोकसभा चुनाव में भी अपना आशीर्वाद देगी. समाजवादी पार्टी पर भी डिप्टी सीएम ने निशाना साधा और कहा कि बिन पानी जैसे मछली तड़पती है उसी तरह से सपा भी तड़पती रह जाएगी.