श्मशान घाट पर शवों की भरमार, कौन जिम्मेदार! - लखनऊ खबर
🎬 Watch Now: Feature Video
लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को सभी मंडलायुक्तों, जिलाधिकारियों, सीएमओ और टीम-11 के सदस्यों के साथ वर्चुअल समीक्षा बैठक की. इस दौरान सीएम योगी ने प्रदेश में रविवार को वीकेंड लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया है. यूपी में सभी शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में रविवार को तालाबंदी रहेगी. लखनऊ के सांसद और देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी राजधानी में दो अस्पताल बनाने के लिए सांसद निधि से ढाई करोड़ रुपये देने की बात कही है. मगर सवाल यह है कि बिगड़ रहे हालातों पर एक दिन के लॉकडाउन से कितना असर होगा. इन भयावह तस्वीरों के पहले हम क्यों नहीं चेते. आखिर कोरोना से निबटने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार कितनी कामयाब हुई? इन्हीं सब मुद्दों पर ईटीवी भारत पर देखिए विशिष्ट अतिथियों के साथ हुई विशेष बातचीत.