वायु प्रदूषण का खतरा चरम पर, कृत्रिम फेफड़ा दो दिन में हुआ ग्रे
🎬 Watch Now: Feature Video
वाराणसी: यूपी में बढ़ते प्रदूषण को नापने के लिए एक पहल की गई है. 40 शहरों में इसके लिए क्लाइमेट एजेंडा अभियान चलाया जा रहा है. सभी शहरों में कृत्रिम फेफड़ा लगाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है. शहर की हवा अब नुकसान दायक सिद्ध हो रही है. वाराणसी के अस्सी घाट पर लगे कृत्रिम फेफड़े दो दिनों में ही सफेद से ग्रे कलर के हो गए. बता दें कि वायु प्रदुषण को देखते हुए लोगों में जागरुकता फैलाने के लिए 10 अप्रैल से दस दिवसीय अभियान शुरू किया गया था. इसके चलते अस्सी घाट पर कृत्रिम फेफड़ा लगाया गया. लेकिन दो दिन के अदंर ही फेफड़ों का रंग बदल कर सफेद से ग्रे और तीसरे दिन काला पड़ गया. पराड़कर भवन में क्लाइमेट एजेंडा की तरफ एकता शेखर ने जानकारी साझा की. उन्होंने बताया कि वायु प्रदूषण के कारण कृत्रिम फेफड़ा 72 घंटे में काला हो गया. इससे यह साफ होता है कि प्राणवायु में निरंतर जहर घुल रहा है. एकता शेखर ने शहर में जागरूकता फैलाने के लिए सभी पार्टियों और जनप्रतिनिधियों से समर्थन मांगा है.