हाथों में असलहा लिए नर्तकी ने किया तमंचे पे डिस्को, वीडियो वायरल - Gorakhpur latest news
🎬 Watch Now: Feature Video
गोरखपुर : शहर के गुलरिया थाने के पास एक गांव में बारात के दौरान नर्तकी ने तमंचा लहराते हुए डांस किया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. आप वीडियो में साफ देख सकते है कि किस तरह ये नर्तकी स्टेज पर चढ़कर और हाथ में तमंचा लेकर नाच रही है. बताया जाता है कि जैसे ही वीडियो वायरल हुआ, पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. इसके बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आया. मामले की जांच शुरू कर दी गई है. वहीं, इंस्पेक्टर अमित कुमार दुबे ने बताया कि प्रथम दृष्टया वीडियो में दिख रहा तमंचा नकली लग रहा है. फिर भी मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी.