शराब के रुपये मांगने पर बवाल, दबंगों ने की ठेके पर फायरिंग - dabangs fired on contracts
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-15232796-thumbnail-3x2-images.jpg)
मथुरा: गोवर्धन थाना क्षेत्र के सोंख इलाके में रविवार की देर शाम शराब के ठेके पर जमकर हंगामा हुआ. कुछ अज्ञात लोगों ने दुकान से शराब मांगने को लेकर फायरिंग की. गोली चलने की आवाज सुनकर लोगों में हड़कंप मच गया. वारदात का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वहीं, सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस भी पहुंची. ठेका संचालक ने अज्ञात लोगों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करवाई है. रिपोर्ट में पीड़ित ने बताया कि कुछ बदमाश शराब लेने के बाद रुपये नहीं दे रहे थे. उनसे रुपये मांगे तो दबंग ठेके पर फायर करके फरार हो गए. यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.