आगरा किला पर उमड़ी पर्यटकों की भीड़, जमकर हुई धक्कामुक्की - tourists gathered at Agra Fort
🎬 Watch Now: Feature Video
आगरा : देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है. इस मौके को यादगार बनाने के लिए भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) ने ताजमहल, आगरा किला, फतेहपुर सीकरी, कुतुबमीनार, खुजराहो समेत अन्य संरक्षित स्मारक में पर्यटकों की एंट्री फ्री कर दी है. ऐसे में हर दिन ताजमहल, आगरा किला और फतेहपुर सीकरी समेत अन्य स्मारकों पर पर्यटकों की भीड़ उमड़ रही है. गुरुवार को ताजमहल पर बेकाबू भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस और पीएसी जवानों को लाठीचार्ज करना पड़ा. जिससे ताजमहल देखने आए पर्यटकों को लाठियां खानी पड़ी. वहीं, शुक्रवार को साप्ताहिक बंदी की वजह से ताजमहल बंद रहा. इसलिए दोपहर के बाद आगरा किला पर भीड़ का रैला उमड़ पड़ा. जिससे आगरा किला के अमर सिंह गेट के आगे 200 मीटर लंबी पर्यटकों की एंट्री के लिए भीड़ लग गई. आगरा किला में एंट्री के लिए बेकाबू भीड़ से हालात बेकाबू हो गए. धक्का मुक्की भी खूब हुई. हालात ऐसे बने कि, आगरा किला की सुरक्षा और व्यवस्था में लगे निजी सुरक्षा गार्ड को लाठियां फटकारनी पड़ीं.