गले में तख्ती लटकाकर थाने पहुंचा गैंगस्टर, बोला-अब नहीं करूंगा अपराध - Basai Mohammadpur Police Station
🎬 Watch Now: Feature Video
फिरोजाबाद: जनपद में सोमवार को एक बार फिर अपराधियों में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पुलिस का खौफ देखने को मिला है. यहां के बसई मोहम्मदपुर थाने में एक खूंखार अपराधी गले में तख्ती लटकाकर सरेंडर करने के लिए थाने पहुंचा. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने क्रिमिनल के सरेंडर करने वाले वीडियो को सोशल मीडिया पर साझा किया है. पुलिस के मुताबिक अपराधी का नाम धर्मेंद्र है, जो कि फिरोजाबाद के बसई मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला है. उसके खिलाफ जनपद के विभिन्न थानों में लूट और गैंगस्टर के 15 मामले दर्ज हैं.