सहारनपुर: कविता के माध्यम से बच्चे कोरोना से बचाव के लिए कर रहे जागरूक - सहारनपुर खबर
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-6475366-thumbnail-3x2-image---copy.jpg)
एक ओर जहां आज के युवा tik-tok वीडियो बनाने में मस्त हैं. कोरोना वायरस को लेकर तरह-तरह के मजाकिया विडियो बनाकर वायरल कर रहे हैं. वहीं सहारनपुर के कुछ बच्चे खतरनाक महामारी कोरोना से बचाव के लिए लोगों को जागरूक करने में जुटे हुए हैं. वैष्णवी नृत्यालय के बच्चे न सिर्फ गाना गाकर कोरोना से बचाव के टिप्स दे रहे हैं बल्कि वीडियो के माध्यम से कोरोना को मात देने का संदेश भी दे रहे हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर और लाइक किया जा रहा है. 'कोरोना कोरोना, कोरोना को मात तुम दो न, कोरोना से मिलकर लड़ो न, थोड़ी से सावधानी कर लो, नहीं पड़ेगा तुमको रोना' हाथों को बार बार धो लो, सबको नमस्ते बोलो, छींको तो मुंह ढक लो न, कोरोना को मात तुम दो न'