स्कूल में प्रिंसिपल के कहने पर बच्चों ने लगाए योगी-मोदी जिंदाबाद के नारे, वीडियो वायरल - सिद्धार्थनगर के शोहरतगढ़ ब्लॉक क्षेत्र
🎬 Watch Now: Feature Video
सिद्धार्थनगर: गणतंत्र दिवस के मौके पर झंडारोहण के दौरान प्रिंसिपल के प्राथमिक स्कूल के बच्चों से महापुरुषों के साथ योगी-मोदी जिंदाबाद के नारे लगवाने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल, ये तस्वीर सिद्धार्थनगर जिले की है, जहां गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रगान के बाद योगी-मोदी जिंदाबाद के नारे लगाए गए और आरोप है कि ये नारे प्रिंसिपल के कहने पर बच्चों ने लगाए. जानकारी के मुताबिक सिद्धार्थनगर के शोहरतगढ़ ब्लॉक क्षेत्र अंतर्गत पड़ने वाले रमवापुर तिवारी प्राथमिक विद्यालय में अबकी गैर जिम्मेदाराना तरीके से गणतंत्र दिवस मनाया गया. वहीं, आरोप है कि राष्ट्रगान के बाद यहां योगी-मोदी जिंदाबाद के नारे लगाए गए. खैर, अब ये वीडियो तेजी से सोशल माीडिया पर वायरल हो रहा है. चुनावी माहौल और आचार संहिता के लगने के बाद सरकारी स्कूल में प्रधानाध्यापक के कहने पर योगी-मोदी जिंदाबाद के नारे लगने के मामले में जिलाधिकारी दीपक मीना ने कहा कि इस मामले की सोशल मीडिया के जरिए जानकारी मिली है. वहीं, मामले को संज्ञान लेकर बीएसए को जांच के आदेश दिए गए हैं. जांच के बाद दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.