प्रयागराज: गंगा में नाव पर चिकन और हुक्का पार्टी, देखें Video - chicken and hookah party
🎬 Watch Now: Feature Video
प्रयागराज: सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो प्रयागराज के दारागंज (Daraganj of Prayagraj) का बताया जा रहा है, जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि कुछ युवक गंगा नदी में नाव पर बैठकर चिकन बनाने के साथ ही हुक्का पार्टी (Chicken and Hookah Party in Prayagraj) करते नजर आ रहे हैं. वहीं, ये वीडियो वायरल होने के बाद लोगों में जबरदस्त आक्रोश है. वहीं, मामला पुलिस के संज्ञान में आया तो एसएसपी शैलेश कुमार पाण्डेय ने पूरे मामले की जांच कर नाव पर इस कृत्य को करने वालों की पहचान करने के साथ ही उनके खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई करने की बात कही है. उन्होंने बताया की हुक्का पीने और मीट बनाने का दारागंज इलाके का वीडियो सामने आया है. उसी वीडियो के आधार पर नाव सवार युवकों का पता लगाया जा रहा है. युवकों की पहचान करके उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. हालांकि ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
Last Updated : Aug 30, 2022, 11:02 PM IST