चंद मिनटों में चलती कार बनी आग का गोला, देखें Video - Car fire near Chitra Mahal
🎬 Watch Now: Feature Video
अलीगढ़: शहर के सिविल लाइन इलाके में स्थित तस्वीर महल के समीप शनिवार देर शाम एक कार में वायरिंग में स्पार्किंग होने से आग लग गई. इसके चलते मौके पर अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया. बताया जा रहा है कि जैसे-तैसे कार में सवार दंपति ने बमुश्किल अपनी जान बचाई. वहीं, गाड़ी मालिक हेमंत प्रताप सिंह का कहना है कि वह पत्नी के साथ नोएडा से अपने घर हरदुआगंज जा रहे थे, तभी पुल से उतरते ही कार में अचानक धुआं निकलने लगा, तत्काल गाड़ी को खड़ी कर वह कार से बाहर निकले, जिसके थोड़ी देर में कार आग का गोला बन गई. बता दें सूचना पर पहुंची दमकल विभाग ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.