पुलिस की अभद्रता से व्यापारी को आया हार्टअटैक - कानपुर समाचार
🎬 Watch Now: Feature Video
कानपुर में महानगर में गुरुवार को उस वक्त हड़कंप मच गया, जब पुलिस की डांट से क्षुब्ध व्यापारी को दिल का दौरा पड़ गया. कोतवाली थाना क्षेत्र में पुलिस कमिश्नर असीम अरुण के आदेश के बाद पुलिस सख्ती से नाइट कर्फ्यू का पालन करा रही है. एसीपी कोतवाली वेद नारायण सिंह और इंस्पेक्टर राम कुमार गुप्ता 7 बजते ही सड़कों पर निकले और दुकानें बंद कराने लगे. इसी दौरान एक व्यापारी को हार्ड अटैक आ गया आनन-फानन में साथी व्यापारियों ने उनको कानपुर के कार्डियोलॉजी अस्पताल में भर्ती कराया. पीड़ित व्यापारी ने कानपुर पुलिस पर गाली गलौज और बेज्जती करने का आरोप लगाया है. व्यापारी ने कहा कि पुलिस ने उसके साथ गाली-गलौज करने के साथ ही बहुत बेइज्जती की है. पुलिस कि अभद्रता के चलते उसको हार्टअटैक आया है.