बेखौफ दबंगों ने महिलाओं को लाठी-डंडों से दौड़ा-दौड़ा कर पीटा - प्रतापगढ़ में दबंगों ने महिलाओं को पीटा
🎬 Watch Now: Feature Video
उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के मांधाता थाना अंतर्गत हरिहरपुर गांव में जमीन को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. जिसके बाद बेखौफ दबंगों ने दूसरे पक्ष की महिलाओं को लाठी-डंडों से दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. मारपीट में एक महिला को गंभीर चोट आई है, जिसे नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य ले जाया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है. मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. सूचना मिलते ही मांधाता पुलिस मौके पर पहुंचकर घटना के बारे में पूछताछ की है. साथ ही पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया है. पुलिस के मुताबिक, दोनों पक्षों से 8 लोगों को हल्की चोटें आई है.