मामूली विवाद में दबंगों ने मां-बेटी को लोहे की छड़ और हथौड़े से पीटा, वीडियो वायरल - मां बेटी की लोहे की छड़ से पिटाई
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-14210559-thumbnail-3x2-hghb.jpg)
मिर्जापुर के कटरा कोतवाली क्षेत्र के तकिया दानू शाह मोहल्ले में दबंगों ने लोहे की छड़ और हथौड़े से पीटकर मां-बेटी को घायल कर दिया. मारपीट में घायल दोनों मां-बेटी अस्पताल में भर्ती हैं. पीड़ित का कहना है कि वह प्रधानमंत्री की योजना के तहत मकान बनवा रहे हैं. इस समय उन्होंने मदरसे में शरण ली है. सीढ़ी से उतरते समय उन्होंने रास्ते में बैठी मोहल्ले की महिला को हटने के लिए कहा तो वह भड़क गई. तभी उसकी आवाज सुनकर आए लोगों ने रॉड से महिला और उसकी बेटी की पिटाई कर दी. मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसके आधार पर पुलिस ने पीड़ितों का मेडिकल उपचार कराया. वहीं शान्ति भंग की आशंका की धारा 151 में 3 लोगों का चालान किया गया है. हालांकि पुलिस का कहना है कि कूड़ा डालने को लेकर विवाद हुआ था.