स्वैग वाली दुल्हनिया: स्कूटी पर दूल्हे को बैठाकर दुल्हन ने मारी एंट्री - फिरोजाबाद में स्कूटी पर दुल्हन
🎬 Watch Now: Feature Video
अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए कोई हेलीकॉप्टर से अपनी दुल्हन को लेने पहुंच रहा है तो कहीं पर दुल्हन घोड़ी चढ़कर खुद दूल्हे को लेने मंडप तक पहुंच रही है. फिरोजाबाद में दुल्हन काजल अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए देसी स्वैग में दूल्हे को स्कूटी पर बैठाकर शादी के मंडप तक ले गयी. जिसने भी दुल्हन के इस नए अंदाज को देखा वह देखता ही रह गया. काजल की यह अदा देखकर सभी लोग हैरान रह गए, क्योंकि गांव के परिवेश में ग्रामीणों ने ऐसी तस्वीरों को शायद पहले कभी देखा हो.
Last Updated : Dec 15, 2021, 3:46 PM IST