नेता जी के निधन पर BJP प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह व डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने व्यक्त की संवेदनाएं - बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह की प्रतिक्रिया
🎬 Watch Now: Feature Video
लखनऊ: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सपा संरक्षक और पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है. भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कहा है कि मुलायम सिंह यादव का निधन उत्तर प्रदेश की राजनीति के लिए अपूरणीय क्षति है. भूपेंद्र सिंह चौधरी बताया कि उन्होंने साल 2009 में संभल में मुलायम सिंह यादव के खिलाफ लोकसभा चुनाव लड़ा था. लेकिन व्यक्तिगत तौर पर उनकी कभी उनसे मुलाकात नहीं हुई. इसके बावजूद भी कह सकते हैं कि मुलायम सिंह यादव सभी की मदद करने वाले नेता थे. जब वो मुख्यमंत्री बने और रक्षा मंत्री बने तो उन्होंने समान भाव से लोगों की मदद की. उनके अंतिम संस्कार में सैफई में भारतीय जनता पार्टी के बड़े नेता जरूर पहुंचेंगे.