बनारसी दीदी: लाउडस्पीकर विवाद पर काशी क लोगन कहन पहिले रोटी, कपड़ा, मकान, एकरे बाद हनुमान चालीसा अवरु अजान
🎬 Watch Now: Feature Video
वाराणसी: नमाज वर्सेज हनुमान चालीसा का मुद्दा इन दिनों काफी चर्चा में हैं. इस मुद्दे ने कई सारे विवाद को खड़ा कर दिया है. महाराष्ट्र से शुरू हुए इस मुद्दे ने उत्तर प्रदेश व दिल्ली को भी अपनी चपेट में ले लिया. हालांकि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने त्वरित कार्रवाई करते हुए धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर को हटवाकर इस मामले को संभाल लिया. लेकिन, अभी भी यह मामला लोगों के ज़हन में तेजी से चल रहा है. दो धर्मों की कट्टरता के बीच आम मुस्लिम और हिंदू क्या सोचते हैं, वह क्या चाहते हैं. नमाज और हनुमान चालीसा से उन्हें क्या फर्क पड़ता है. इस मुद्दे पर बनारसी दीदी ने आम जनमानस से बातचीत की. जहां लोगों ने अपनी राय रखी और बताया कि रोटी मकान ज्यादा जरूरी है, हनुमान चालीसा और अजान बाद की बात है.