बनारसी दीदी की चुनावी चौपाल: जानिए ऑटो चालकों के दिल का हाल - varanasi chunavi chaupal
🎬 Watch Now: Feature Video
भांग की बूटी और महादेव की मस्ती में डूबी काशी अल्हड़ता के साथ ये शहर यहां के ट्रैफिक के लिए भी जाना जाता है. इसीलिए कहा जाता है कि भइया जो बनारस के जाम से दो चार हो लिया, यहां की सड़कों पर फर्राटा भर लिया, वह दुनिया के ट्रैफिक का गणित समझ लेगा. जाम के झाम में बनारस की आम जनता के साथ साथ ऑटो चालक भी खूब पिसते हैं. पुलिस का डंडा, चालान या फिर पब्लिक की गाली का प्रसाद सबसे ज़्यादा ऑटो वालों को ही मिलता है, उसके बाद भी ये लोगों को उनकी मंजिल तक पहुंचाते हैं. लेकिन इनकी मंजिल कहां है यह जानने के लिए बनारसी दीदी ऑटो चालकों के बीच पहुंची. जहां ऑटो चालकों ने अपना दर्द बयां किया.