अयोध्या जिला प्रशासन ने अवैध टैक्सी स्टैंड पर चलवाया बुलडोजर - जिला प्रशासन ने अवैध टैक्सी स्टैंड ढहाया
🎬 Watch Now: Feature Video
सीएम योगी के आदेश के बाद अयोध्या जिला प्रशासन ने शुक्रवार को अवैध कब्जे के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है. जिला प्रशासन की टीम ने पुलिस बल के साथ जनपद में अवैध रूप से बनाए गए टैक्सी स्टैंड को ढहाया. जिलाधिकारी नीतीश कुमार, एसएसपी शैलेश पांडे व नगर आयुक्त विशाल सिंह एक साथ शहर के भ्रमण के लिए निकले थे. इस दौरान अधिकारियों ने चौक फतेहगंज ऋषि टोला व अन्य कई स्थानों पर टैक्सी स्टैंड के लिए जमीन तलाशी. शहर का भ्रमण करने निकले अधिकारियों ने अवैध रूप से बनाए गए टैक्सी स्टैंड पर बुलडोजर चलवाया. इस दौरान डीएम नीतीश कुमार ने बताया कि नजूल की जमीन पर टैक्सी स्टैंड बनाया जाएगा और उस जमीन पर जो भी अतिक्रमण होगा उसे हटाया जाएगा, देखें वीडियो...