कन्नौज: साइकिल सवार छात्रा को ऑटो ने रौंदा, हादसे का वीडियो देखकर रोंगटे हो जाएंगे खड़े - कन्नौज में सड़क हादसा
🎬 Watch Now: Feature Video
कन्नौज: सदर कोतवाली क्षेत्र के मकरंदनगर तिराहे पर एक तेज रफ्तार ऑटो ने साइकिल सवार छात्रा को रौंद दिया. सदर कोतवाली क्षेत्र के महाबलीपुर गांव निवासी हरनाम सिंह की 19 वर्षीय पुत्री उर्मिला देवी पीएसएम कॉलेज की छात्रा थी. बीते शुक्रवार को वह साइकिल से कॉलेज जा रही थी. मकरंदनगर तिराहे पर पहुंचते ही तेज रफ्तार ऑटो ने साइकिल समेत उसको रौंद दिया. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई. स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में एंबुलेंस की मदद से घायल छात्रा को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. लोगों ने चालक को पुलिस को सौंप दिया. पुलिस ने चालक व ऑटो को हिरासत में ले लिया. वहीं, हालत में सुधार होता न देख डॉक्टरों ने छात्रा को कानपुर रेफर कर दिया. कानपुर जाते समय छात्रा ने रास्ते में दम तोड़ दिया. छात्रा की मौत के बाद घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया. छात्रा के पिता ने चालक के खिलाफ सदर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है.