खेरागढ़ में एसडीएम के ऊपर ट्रैक्टर चढ़ाने का प्रयास, दो गिरफ्तार - beating of mining mafia
🎬 Watch Now: Feature Video
आगरा: जिले की खेरागढ़ तहसील क्षेत्र में खनन माफियाओं के हौंसले इस कदर बुलंद हैं कि दिन दहाड़े एसडीएम के ऊपर ट्रैक्टर चढ़ाने का प्रयास किया. ट्रैक्टर चालक खाली ट्रैक्टर को भगा ले गया, लेकिन पुलिस ने मौके से उसके दो साथियों को पकड़ लिया. एक आरोपी की बाजार में ही पुलिस ने लात-घूंसे से जमकर धुनाई कर दी. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. खेरागढ़ पुलिस बल को साथ लेकर बाजार में अतिक्रमणकारियों को अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दे रही थी. इसी दौरान चंबल खाली करके आया ट्रैक्टर-ट्रॉली ने तेज स्पीड में एसडीएम के ऊपर ट्रैक्टर चढ़ाने का प्रयास किया. जिसमें वह बाल-बाल बच गई. ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर भाग गया. पुलिस ने एक साथी को पकड़ कर जमीन पर गिराकर जमकर जूतों से धुनाई कर दी. लेकिन अन्य साथी पुलिस वालों ने उसे बचा लिया. साथ ही मामले की जांच पड़ताल में एक और साथी पुलिस के हाथ लग गया. पुलिस ने दोनों साथियों को थाने पहुंचा दिया. पुलिस द्वारा खनन माफिया की पिटाई का किसी ने वीडियो बना लिया जो वायरल हो गया. ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.