ETV Bharat / state

महाकुंभ 2025: रेल राज्य मंत्री बोले- मौनी अमावस्या के एक दिन पहले और 2 दिन बाद तक चलेंगी 400 से अधिक स्पेशल ट्रेनें - MAHA KUMBH MELA 2025

बताया-महाकुंभ के दौरान 3000 स्पेशल गाडियों सहित 13000 से अधिक ट्रेनें चलायी जाएंगी

केंद्रीय रेल राज्य मंत्री वी. सोमन्ना
केंद्रीय रेल राज्य मंत्री वी. सोमन्ना (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 23, 2025, 6:56 PM IST

प्रयागराज : महाकुंभ में मौनी अमावस्या स्नान पर्व पर श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए रेलवे स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय खुद लेगा. यह बातें प्रयागराज दौरे के दौरान केंद्रीय रेल राज्य मंत्री वी. सोमन्ना ने मीडिया से कहीं. कहा कि प्रयागराज की धरती पर 144 वर्षों बाद महाकुंभ का आयोजन हो रहा है. ऐसे में देश के कोने-कोने से 45 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के आने का संभावना है. इसके मद्देनजर ट्रेनों के संचालन के लिए रेल प्रशासन निर्णय लेगा. हमारा फोकस यात्री की सुविधा है.

केंद्रीय रेल राज्य मंत्री वी. सोमन्ना (Video Credit; ETV Bharat)

केंद्रीय रेल राज्य मंत्री वी. सोमन्ना ने कहा कि मकर संक्रांति पर्व पर रिकार्ड 148 विशेष ट्रेनें चलाई गईं. 29 जनवरी को मौनी अमावस्या के 1 दिन पूर्व से 2 दिन बाद तक कुल 400 से अधिक विशेष ट्रेनें चलाई जाएंगी. यात्रियों की सुविधा के लिए कुंभ विशेष ट्रेनें चलाने के लिए करीब 200 रेक उपलब्ध कराए गए हैं. महाकुंभ-2025 के दौरान बेहतर व्यवस्थाओं के लिए 10,000 से अधिक कर्मचारियों को तैनात किया गया है. स्टेशनों पर करीब 10,000 राजकीय रेलवे पुलिस एवं रेल सुरक्षा बल के जवानों को तैनात किया गया है. वी. सोमन्ना ने यह भी कहा कि महाकुंभ -2025 में राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार के डबल इंजन ने अभूतपूर्व सुविधाएं उपलब्ध कराई हैं. विश्व स्तर का यह भव्य आयोजन प्रधानमंत्री एवं सीएम योगी के कुशल नेतृत्व में आयोजित हो रहा है. उन्होंने रेल की अभूतपूर्व व्यवस्था के लिए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को भी धन्यवाद दिया.

बताया कि महाकुंभ के दौरान 3000 स्पेशल गाडियों सहित 13000 से अधिक ट्रेनें चलायी जाएंगी. जबकि पिछले कुम्भ में 7000 गाड़ियों का संचालन किया गया था. प्रयागराज जंक्शन पर निरीक्षण के दौरान यात्री आश्रयों में कलर कोडिंग, साइनेज, खानपान, प्रकाश, पेयजल, चिकत्सा बूथ, जन सुविधाएं, सुरक्षा व्यवस्था को बारीकी से देखा. स्टेशन पर यात्रियों के प्रवेश-निकास योजना पर जानकारी के साथ यात्रियों को दिशावार ट्रेन तक भेजने की व्यवस्था, टिकट काउंटर पर भेजना, टिकट उपलब्ध करवाना, ट्रेन की जानकारी देना, भीड़ को नियंत्रित करना, यात्रियों के प्लेटफ़ॉर्म पर पहुंचने पर उन्हें सुरक्षित रूप से ट्रेन के अंदर भेजना आदि की भी जानकारी ली.

वी. सोमन्ना ने प्रयागराज जंक्शन की सुरक्षा प्रणाली और आपात स्थिति के लिए की गई तैयारियों की भी जानकारी ली. वी. सोमन्ना ने निरीक्षण के अगले क्रम में 18 स्क्रीन से सुसज्जित सीसीटीवी कक्ष युक्त मेला टॉवर का निरीक्षण किया.

यह भी पढ़ें : महाकुंभ 2025 : जल्द शुरू होगी एक और हेलीकाप्टर सेवा, ईको टूरिज्म डेवलपमेंट बोर्ड ने कराया ट्रायल - MAHA KUMBH MELA 2025

प्रयागराज : महाकुंभ में मौनी अमावस्या स्नान पर्व पर श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए रेलवे स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय खुद लेगा. यह बातें प्रयागराज दौरे के दौरान केंद्रीय रेल राज्य मंत्री वी. सोमन्ना ने मीडिया से कहीं. कहा कि प्रयागराज की धरती पर 144 वर्षों बाद महाकुंभ का आयोजन हो रहा है. ऐसे में देश के कोने-कोने से 45 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के आने का संभावना है. इसके मद्देनजर ट्रेनों के संचालन के लिए रेल प्रशासन निर्णय लेगा. हमारा फोकस यात्री की सुविधा है.

केंद्रीय रेल राज्य मंत्री वी. सोमन्ना (Video Credit; ETV Bharat)

केंद्रीय रेल राज्य मंत्री वी. सोमन्ना ने कहा कि मकर संक्रांति पर्व पर रिकार्ड 148 विशेष ट्रेनें चलाई गईं. 29 जनवरी को मौनी अमावस्या के 1 दिन पूर्व से 2 दिन बाद तक कुल 400 से अधिक विशेष ट्रेनें चलाई जाएंगी. यात्रियों की सुविधा के लिए कुंभ विशेष ट्रेनें चलाने के लिए करीब 200 रेक उपलब्ध कराए गए हैं. महाकुंभ-2025 के दौरान बेहतर व्यवस्थाओं के लिए 10,000 से अधिक कर्मचारियों को तैनात किया गया है. स्टेशनों पर करीब 10,000 राजकीय रेलवे पुलिस एवं रेल सुरक्षा बल के जवानों को तैनात किया गया है. वी. सोमन्ना ने यह भी कहा कि महाकुंभ -2025 में राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार के डबल इंजन ने अभूतपूर्व सुविधाएं उपलब्ध कराई हैं. विश्व स्तर का यह भव्य आयोजन प्रधानमंत्री एवं सीएम योगी के कुशल नेतृत्व में आयोजित हो रहा है. उन्होंने रेल की अभूतपूर्व व्यवस्था के लिए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को भी धन्यवाद दिया.

बताया कि महाकुंभ के दौरान 3000 स्पेशल गाडियों सहित 13000 से अधिक ट्रेनें चलायी जाएंगी. जबकि पिछले कुम्भ में 7000 गाड़ियों का संचालन किया गया था. प्रयागराज जंक्शन पर निरीक्षण के दौरान यात्री आश्रयों में कलर कोडिंग, साइनेज, खानपान, प्रकाश, पेयजल, चिकत्सा बूथ, जन सुविधाएं, सुरक्षा व्यवस्था को बारीकी से देखा. स्टेशन पर यात्रियों के प्रवेश-निकास योजना पर जानकारी के साथ यात्रियों को दिशावार ट्रेन तक भेजने की व्यवस्था, टिकट काउंटर पर भेजना, टिकट उपलब्ध करवाना, ट्रेन की जानकारी देना, भीड़ को नियंत्रित करना, यात्रियों के प्लेटफ़ॉर्म पर पहुंचने पर उन्हें सुरक्षित रूप से ट्रेन के अंदर भेजना आदि की भी जानकारी ली.

वी. सोमन्ना ने प्रयागराज जंक्शन की सुरक्षा प्रणाली और आपात स्थिति के लिए की गई तैयारियों की भी जानकारी ली. वी. सोमन्ना ने निरीक्षण के अगले क्रम में 18 स्क्रीन से सुसज्जित सीसीटीवी कक्ष युक्त मेला टॉवर का निरीक्षण किया.

यह भी पढ़ें : महाकुंभ 2025 : जल्द शुरू होगी एक और हेलीकाप्टर सेवा, ईको टूरिज्म डेवलपमेंट बोर्ड ने कराया ट्रायल - MAHA KUMBH MELA 2025

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.