Video: सिद्धार्थनगर में तालिबानी सज़ा, युवक को बेरहमी से पीटा - सिद्धार्थनगर मारपीट का वीडियो वायरल
🎬 Watch Now: Feature Video
सिद्धार्थनगर: जिले के भवानीगंज थाना क्षेत्र के गुलरिहवा गांव के लोगों ने एक युवक को बेरहमी से (assault of youth viral video Siddharthnaga) पीटा. युवक के हाथ-पैर पेड़ से बांधकर दबंगों ने लाठी-डंडे से उसकी जमकर धुनाई की. युवक से मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर (viral video Siddharthnagar) वायरल हो रहा है. बता दें कि, किसी बात से नाराज होकर पीड़ित (youth viral video Siddharthnagar) की लोगों ने पिटाई कर दी. उसे इतना पीटा कि उसकी हालत अधमरी हो गई. पीड़ित बस्ती जिले के कटरिया गांव का रहने वाला है. इस मामले में ASP सुरेश चंद रावत ने बताया कि इस वायरल वीडियो पर संज्ञान ले लिया गया है. दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी. नोट- इस वायरल वीडियो की पुष्टी ईटीवी भारत नहीं करता है.