CBSE RESULT 2022 : देवबंद की अनुष्का गोस्वामी ने जनपद में पाया तीसरा स्थान - CBSE RESULT 2022
🎬 Watch Now: Feature Video
सहारनपुर जिले के देवबंद के 'द दून वैली पब्लिक स्कूल' की छात्रा अनुष्का गोस्वामी ने सीबीएसई हाईस्कूल परीक्षा में 99.4%अंक प्राप्त करके देवबंद टॉप किया. साथ ही जनपद सहारनपुर में टॉप 3 में जगह बनाई. अनुष्का के इस उपलब्धि से नगर वासियों ने हर्ष व्यक्त करते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की. अनुष्का गोस्वामी ने बताया कि वह बड़ी होकर डॉक्टर बनना चाहती हैं तथा अपनी सफलता का श्रेय उसने अपने माता-पिता व स्कूल स्टाफ को दिया. अनुष्का की माता ने बताया कि अनुष्का और लड़कियों की तरह बिल्कुल भी नहीं हैं. वह सुबह उठकर पढ़ाई करती हैं.अनुष्का के पिता ने कहा कि जब उनकी बेटी दिन रात पढ़ती रहती थी, तो वह बेटी को कहते थे कि बेटी स्वास्थ्य खराब हो जाएगा इतनी पढ़ाई मत किया करो. लेकिन आज जब उसने जनपद में तीसरा स्थान प्राप्त किया है, तो वह बेटी की सफलता से बहुत खुश हैं.