प्रतापगढ़: दो दिन से लापता छात्रा का कुएं में मिला शव, ग्रामीणों ने जाम किया सड़क - जेठवारा थाना क्षेत्र
🎬 Watch Now: Feature Video
प्रतापगढ़: जिले के चौरास गांव में दो दिन पहले अपनी दोस्त के साथ निकली इंटरमीडिएट छात्रा संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गई थी. बाद में छात्रा का शव कुएं मिला था, जिसके बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया था. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. पुलिस ने शव को परिजनों को सौंप दिया था, जिसके बाद परिजनों ने जेठवारा- डेरवा मार्ग पर शव रखकर जाम लगाया. परिजनों का आरोप है कि पुलिस को गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखाने के बाद भी लापरवाही की. मौके पर पहुंचे पुलिस प्रशासन ने किसी तरह परिजनों को समझाया तब जाकर परिजन अंतिम संस्कार के लिए राजी हुए.