आगरा : आगरा पुलिस कमिश्नरेट के परिवार परामर्श केंद्र पर एक परचून व्यवसायी की पीड़ा सुनकर काउंसलर भी हैरान रह गए. पति परचून व्यवसायी ने काउंसिलिंग में काउंसलर्स को अपना दुखड़ा सुनाया. कहा कि शादी को महज छह माह हुए हैं. पत्नी बात-बात पर आत्महत्या की धमकी देती है. जिससे परिवार ने मुझे घर और अपनी संपत्ति से बेदखल कर दिया. पति परचून व्यापारी ने पत्नी को साथ ले जाने के लिए अजब-गजब शर्त रख दी. कहा कि पत्नी को घर तभी लेकर जाउंगा. जब मायकेवाले उसे अपनी संपत्ति से बेदखल करें. उससे कोई रिश्ता नहीं रखेंगे. ये लिखकर दें. जब मायकेवालों ने पत्नी से संबंध तोड़ने की बात लिख कर दी तो पति ने पुलिस के सामने पत्नी को माला पहनाई और साथ ले गए.
बता दें, एत्मादउद्दौला थाना क्षेत्र की एक युवती की शादी छह माह पहले ही राजस्थान के धौलपुर में एक परचून व्यापारी से हुई है. जो थोक का परचून व्यापारी है. युवती ने दो दो सप्ताह पहले पुलिस में पति और ससुराल वालों के विरुद्ध दहेज की शिकायत की. जिसमें बताया कि पति और ससुरालीजन उसका उत्पीड़न कर रहे हैं. जिससे मामला पुलिस परामर्श केंद्र में पहुंचा. जिस पर पति और पत्नी को रविवार को कांउसिलिंग के लिए पुलिस ने परिवार परामर्श केंद्र में बुलाया.
पत्नी की वजह से परिवार ने किया बेदखल : काउंसिलिंग में परचून व्यापारी ने बताया कि पत्नी बात-बात पर आत्महत्या की धमकी देती थी. जिससे पूरा परिवार परेशान है. जिसके चलते मुझे मेरे परिवारवालों ने घर और अपनी संपत्ति से बेदखल कर दिया है. अब मेरी भी ये ही शर्त है कि मायकेवाले भी अपनी बेटी को संपत्ति से बेदखल करें. तभी में पत्नी को अपने साथ लेकर जाउंगा. ये सुनकर काउंसलर्स भी हैरान रह गए. काउंसलर डॉ. सतीश खिरवार ने बताया कि परचून व्यापारी पति को समझाया, मगर वो अपनी शर्त पर अड़ गया. जिस पर पत्नी के मायकेवालों को उसकी शर्त मानी और ये लिखकर दिया कि वे बेटी से कोई संबंध नहीं रखेंगे. जिसके बाद पति और पत्नी साथ चले गए.
पति और पत्नी के विवाद के 15 मामले सुलझे : परिवार परामर्श केंद्र की नोडल प्रभारी अपर पुलिस उपायुक्त पूनम सिरोही ने बताया कि रविवार को पुलिस परामर्श केंद्र में कांउसिलिंग लिए 30 जोड़ों को बुलाया गया था. जिनकी काउंसिलिंग की गई. जिसमें से 15 जोड़ों में सुलह हो गई.