यहां तीन दिन तक होता है आंबेडकर जयंती का कार्यक्रम..जानिए क्या है खास - आगरा ताजा खबरें
🎬 Watch Now: Feature Video
आगरा: जनपद में आंबेडकर जयंती का कार्यक्रम तीन दिनों तक चलता है. 14 अप्रैल को नाला कांजीपाड़ा से शोभायात्रा निकलती है. इसके बाद शोभायात्रा अगले दिन वहां पहुंचती है जहां भीम नगरी सजती है. आगरा में 15, 16, 17 अप्रैल तक एक बड़ा कार्यक्रम भीम नगरी पर हर वर्ष आयोजित होता है क्योंकि आगरा से आंबेडकर का रिश्ता बड़ा ही पुराना है. आगरा को दलितों की राजधानी कहा जाता है. यहां एक ऐसी जगह है जहां पर डॉ. भीमराव आंबेडकर ने खुद भगवान बुद्ध की मूर्ति स्थापना कराई और उसके बाद खुद बौद्ध धर्म को अपनाया. आज भी इस स्थान पर लोग आंबेडकर व भगवान बौद्ध के दर्शन करने के लिए आते हैं. इस स्थान पर आज भी बाबा साहब की अस्थियां रखी हुईं हैं. बाबा साहेब के पुत्र (Babasaheb's son) यशवंत राव आंबेडकर ने इस स्थान पर बाबा साहब का अस्थि कलश रखवाया था. आम जनता 6 दिसंबर को इस अस्थि कलश के दर्शन करती हैं.