आगरा जिला जेल में कैदी बना रहे झंडे, हर घर तिरंगा अभियान से मिला रोजगार - आगरा में कैदी बना रहे तिरंगा
🎬 Watch Now: Feature Video
आगरा जिला जेल में कैदियों को हर घर तिरंगा अभियान से रोजगार मिल गया है. इस अभियान को लेकर अपराधी बहुत उत्साहित हैं. कैदियों को तिरंगा बनाने कार्य आगरा जिला जेल में सौंपा गया है. इसमें महिला और पुरुष दोनों ही शामिल हैं. इसके उन्हें मेहनताना भी दिया जाएगा. जेल के अधीक्षक पीडी सलोनिया ने बताया कि पिछले दो हफ्तों से दो पुरुष कैदी तिरंगा बनाने का कार्य कर रहे हैं. इसको बनाने का मेहनताना दो रुपया है. वहीं, एक दिन में करीब 50 से भी ज्यादा तिरंगे जिला जेल में बनकर तैयार हो रहे हैं. इन तिरंगों को बनाने के लिए रॉ मटेरियल आगरा की समाज सेवी संस्था सत्यमेव जयते देती है. उन्होंने बताया कि सत्यमेव जयते ट्रस्ट ने हर घर तिरंगा अभियान (har ghar tiranga campaign) के तहत करीब 10 हजार तिरंगे बनाने का ऑर्डर दिया था. यह पहली बार हो रहा है कि अपराधियों के हाथों से तिरंगा बनवाकर सरकारी घरों में फहराया जाएगा.