रंग-बिरंगे दियों से घाट रोशन, शिव दिवाली देख पीएम हुए अभिभूत - काशी विश्वनाथ धाम
🎬 Watch Now: Feature Video
काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण के बाद पूरी काशी शिव दीपावली के उत्सव में डूबी हुई नजर आई. सड़क से लेकर घाटों तक विराजमान प्राचीन भवन और घाटों पर रंग बिरंगे दिए जलाए गए, जो घाटों की सुंदरता को और बढ़ा रहे थे. इस दृश्य को देखकर ऐसा लग रहा था मानो जैसे सितारों ने काशी के घाटों का आंचल भर दिया हो. इसी विहंगम सुंदरता का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी देर शाम दीदार किया. बता दें कि पीएम मोदी ने भी क्रूज के जरिये मां गंगा की गोद में जल विहार किया.