फिल्म रक्षाबंधन के प्रमोशन के लिए राजधानी पहुंचे एक्टर अक्षय कुमार, जानिये क्या कहा? - फिल्म रक्षाबंधन का प्रमोशन
🎬 Watch Now: Feature Video
लखनऊ : सोमवार को फिल्म के प्रमोशन के लिए बॉलीवुड के एक्टर अक्षय कुमार (Actor Akshay Kumar), फिल्म निर्देशक आनंद एल रॉय व अन्य कलाकार राजधानी पहुंचे. फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘रक्षाबंधन’ को लेकर चर्चा में हैं. फिल्म इसी महीने रक्षाबंधन के मौके पर 11 तारीख को रिलीज होने वाली है. कलाकार फिल्म के निर्देशक आनंद एल रॉय के साथ राजधानी पहुंचे. इस दौरान अक्षय कुमार के अलावा फिल्म में उनकी बहनों का किरदार निभा रहीं हजमीत कौर, दीपिका खन्ना, सादिया खातीब और स्मृति श्रीकांत भी मौजूद रहे. ये चारों फिल्म में अक्षय की बहन के किरदार में नजर आयेंगी. यह एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म होगी.