झोलाछाप डॉक्टरों पर रणनीति बनाकर होगी कार्रवाई: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक
🎬 Watch Now: Feature Video
हरदोई में मंगलवार को सूबे के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक संडीला सीएचसी का निरीक्षण करने पहुंचे. इस दौरान ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने झोलाछाप डॉक्टरों के पर कार्रवाई के लिए रणनीति तैयार किए जाने की बात कही. दरअसल, पिछले काफी समय से झोलाछाप डॉक्टरों पर शिकंजा कसने के लिए सूबे के सभी जिलों की प्रत्येक तहसील में एसडीएम, थानाध्यक्ष और सीएचसी अधीक्षक को संयुक्त रूप से इनकी सूची तैयार करने के निर्देश दिए गए थे, जिससे फर्जी डॉक्टरों को खोजकर उन पर कार्रवाई की जा सके. लेकिन, समय बीतता गया और ये आदेश ठंडे बस्ते में चला गया. इस दौरान जब आज डिप्टी सीएम से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इस ओर लगातार जांच जारी है और अगर कोई विशेष सूचना है तो उस पर खासतौर पर प्राथमिकता के साथ कार्रवाई की जाएगी.