दबंगों ने युवक का सिर मुड़वाया, पुलिस ने की कारवाई - accused got young man head shaved arrested
🎬 Watch Now: Feature Video
फर्रुखाबाद: मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र (Mohammadabad Kotwali Area) के गांव पट्टी खुर्द निवासी रवि कुमार शनिवार की सुबह 10 बजे टेंपो से अपने गांव जा रहा था. निसाई गांव के सामने नंदू, विवेक, विजय, सुमित ने टेंपो रोक कर लाठी-डंडों से उसकी पिटायी कर दी. बाद में प्रधान गीता देवी के पति सतेंद्र सिंह राठौर के सामने ही रवि के सिर मुंडवा कर उस पर चौराहे की आकृति बना दी. घटना का वायरल वायरल होने के बाद पुलिस ने रविवार को प्रधान पति सतेंद्र समेत पांच लोगों के खिलाफ का मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी की.
नोटः ईटीवी भारत इस वायरल वायरल की पुष्टि नहीं करता है