प्रयागराज में 10 दिवसीय ग्रीष्मकालीन कार्यशाला शुरू, बच्चे सीखेंगे पारंपरिक लोक कलाओं का हुनर - प्रयागराज में समर वर्कशॉप
🎬 Watch Now: Feature Video
प्रयागराज स्थित चंद्रशेखर आजाद पार्क में भोर एक सृजन संस्था रंगमंडल के अन्तर्गत 10 दिवसीय ग्रीष्मकालीन कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है. इस कार्यशाला में शास्त्री गायन, ढोलक, गिटार और भारत के अलग-अलग राज्यों के नृत्य (राजस्थानी, हरियाणावी, महाराष्ट्र का लावणी, यूपी की पूर्वी लोक पारंपरिक नृत्य) बच्चों को सिखाया जा रहा है. सुबह 6 बजे से चलने वाली यह कार्यशाला निशुल्क है. इसमें 3 वर्ष से लेकर के 25 वर्ष के युवा अपनी भागीदारी निभा रहे हैं. साथ ही लोक संगीत और लोक नृत्य का गुण सीख रहे हैं. कार्यशाला संयोजक आशुतोष श्रीवास्तव ने बताया कि इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य बच्चों को अपनी संस्कृति और लोक कलाओं के बारे में जानकारी देना और सीखना है. देखिए ईटीवी भारत की ये रिपोर्ट...