Holi 2022: बनारस के सुरसाधकों ने बाबा भोलेनाथ को 'गीतांजलि' अर्पित कर मोहक अंदाज में मनाई होली - बनारस की संस्कृति
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-14764980-thumbnail-3x2-ppppp.jpg)
वाराणसी: एक तरफ से बनारस की होली अपने अल्हड़पन के लिए मशहूर है तो वहीं होली में बनारस की संस्कृति और परंपरा की तस्वीर भी देखने को मिलती है. ऐसी ही एक तस्वीर आज आपको ईटीवी भारत दिखाने जा रहा हैं, जहां इस परंपरा को बनारस का संगीत घराना सदियों से संजोता आ रहा है. होली के दिन की शुरुआत ये घराना अपने मृदंग व राग से होली के प्रेम व सौहार्द के रस को खोलकर करते हैं. उनके शिव की भक्ति में रियाज के साथ होलियाना मिजाज शामिल होता है. ऐसे में चलिए देखते हैं काशी में किस तरह से बनारसी घराना होली की मिजाज में शामिल होता है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:20 PM IST