शराब पीकर स्कूल पहुंचा टीचर, हंगामे का वीडियो वायरल - हमीरपुर लेटेस्ट न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
हमीरपुर: जिले में शिक्षा व्यवस्था को शर्मसार करने का वीडियो वायरल हो रहा है. यहां सरीला ब्लॉक में पुरैनी गांव के पिरी के डेरा स्थित प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक के शराब पीकर स्कूल आने का मामला सामने आया है. इसका विरोध करने पहुंचे अविभावकों से नशे में धुत शिक्षक ने गाली-गलौज की. काफी देर तक स्कूल परिसर में शिक्षक और अविभावकों के बीच हाईवोल्टेज ड्रामा चलता रहा. वहीं इस पूरे मामले का वीडियो शोसल मीडिया पर वायरल हो गया. गाली गलौज करने वाला शिक्षक प्राथमिक विद्यालय का प्रधानाध्यापक आनंद कुमार बताया जा रहा है. शराब पीकर स्कूल पहुंचने पर विद्यार्थियों ने हंगामा कर शोर-शराबा करने लगे. इस दौरान अभिभावक भी विद्यालय पहुंच गए. मामले में खंड बेसिक शिक्षा अधिकारी विनय कुमार विश्वकर्मा ने जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:17 PM IST