मेरठ में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष की उपस्थिति से उत्साहित कार्यकर्ता, बोले अब हो जाएंगे रिचार्ज - UP Assembly Election 2022
🎬 Watch Now: Feature Video
मेरठ: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज मेरठ में रहेंगे. इस मौके पर नड्डा पश्चिमी यूपी की मेरठ समेत मुरादाबाद और सहारनपुर मंडल के भाजपा बूथ अध्यक्षों के सम्मेलन में आगामी चुनावों के मद्देनजर जीत का मंत्र देंगे. बता दें कि इस मौके पर डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह समेत पश्चिमी यूपी के 14 जिलों से संबंधित मंत्री-विधायक व पदाधिकारी सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. वहीं, इस सम्मेलन को लेकर कार्यकर्ताओं में बेहद उत्साह है. कार्यकर्ताओं व पार्टी नेताओं का कहना है कि भाजपा हर वक्त चुनावी मोड़ में रहती है. लेकिन आज अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष से जो प्रेरणा उन्हें मिलेगी, उससे वे रिचार्ज हो जाएंगे.